4 मार्च से हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर अभियान होगा प्रारंभ: लोकेश मिश्रा
खूंटी: लोक सभा चुनाव को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 4 मार्च से शुरू किया जायेगा। कार्यक्रम सभी मतदान केन्द्रों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदाता स्वयं मतदान केन्द्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अथवा आन लाइन वोटर हेल्प ऐप के माध्यम से उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं इसकी जाँच कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यदि नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि हो तो प्रपत्र 6 एवं 8 बी०एल०ओ० के पास समर्पित करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं के द्वारा मतदाता सूची में अपने नाम की जाँच के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया पर हैश टैग आई एम वेरिफाईड वोटर पोस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर आने वाले सभी नागरिकों को आन लाइन वोटर हेल्प लाइन ऐप के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को डाउनलोड कराने में आवश्यक सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के प्रारंभ होने के बाद जिला स्तरीय पदाधिकारी, ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।
उपायुक्त ने पत्रकारों से उक्त कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने की अपील की।