हरियाणा संघ व मारवाड़ी सम्मेलन ने श्री श्याम प्रभु के ध्वजा शोभयात्रा का स्वागत किया

रांची: श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव के पावन मंगल अवसर पर श्री श्याम मंडल द्वारा प्रभु श्री श्याम की अलौकिक सुंदर नयनाभिराम झांकियां के संग बाबा रांची नगर भ्रमण को निकलें। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु की अनुपम ध्वजा के संग सैकड़ो की संख्या में नर नारी श्री श्याम प्रेमी भी संग में थे।
लोहिया चौक स्थित बजरंग ट्रेडर्स के बाहर हरियाणा संघ एवम रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा सभी श्री श्याम भक्तों का अभिनंदन और स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम प्रेमियों के बीच निर्मल जल और ठंडे पेय जूस का वितरण किया गया।
संस्था की ओर से रथ पर विराजमान भगवान श्री श्याम पर पुष्प वर्षा, आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से ललित पोद्दार, विनोद जैन, पवन शर्मा, प्रमोद सारस्वत, सुरेश चंद अग्रवाल,मनोज बजाज, अंजय सरावगी, अजय खेतान, मनोज रूइया, पवन पोद्दार,राहुल शर्मा, कमल शर्मा, विनोद बगड़िया , कौशल राजगढ़िया, बिनोद बेगवानी,किशन पोद्दार,मनोज चौधरी,रमन बोड़ा, शंकर लाल शास्त्री, राजीव चौधरी,पुरषोत्तम अग्रवाल ,थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *