हरिनगर चीनी मिल ने रामरेखा नदी के पानी को ज़हर में बदल दिया : एमएलए
चीनी मिल के आपराधिक कृत्य से 500 से अधिक किसानों का करोड़ों रुपए की क्षति : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला स्थित हरिनगर चीनी मिल ने रामरेखा नदी के पानी को ज़हर में बदल दिया है, चीनी मिल के आपराधिक कृत्य से 500 से अधिक किसानों का करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान हुआ है, उपर्युक्त विचार भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने चतुर्भुजवा बनवरिया, बेलवा, लाकड़, अजूआ, नोनियवा टोला, ननहकार गांवों के किसानों के साथ उनके खेतों में जाकर जांच परख करने के बाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरिनगर चीनी मील रामरेखा नदी में रासायन युक्त पानी (टेमा की पानी) पिछले कई वर्षों से छोड़ा जा रहा है, जिसके विरुद्ध किसानों ने चीनी मिल प्रशासन से अपना विरोध भी दर्ज कराया है। इसके बावजूद इस वर्ष हरिनगर चीनी मिल ने रामरेखा नदी में जहरीली पानी छोड़ा है, नतीजा रामरेखा नदी का पानी ज़हर बन चुका है, इस जहरीली पानी से चतुर्भुजवा, बनवरिया, बेलवा, लाकड़, अजूआ, नोनियवा टोला, ननहकार गांवों के 500 से अधिक किसानों की करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। इतना ही नहीं केकड़ा, मछली और कई तरह के जलीय कीड़े खेतो में मर गए हैं। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण चीनी मिलों का यह आपराधिक कृत्य पिछले कई वर्षों से जारी है। इस आपराधिक कृत्य पर लगाम लगाने, हरिनगर चीनी मिल कानूनी कार्रवाई करने तथा किसानों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा जैसे सवालों पर 9 सितम्बर 2023 को नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि धान और गन्ना के फसलों के साथ साथ जलीय जीव जो जहरीली पानी से मरे हैं। किसानों के साथ साथ पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंचा है। सरेह मे चारों तरफ सडांध व जहरीली पानी दिख रहा है। किसानों मे चीनी मिल प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष हैं। श्री विधायक ने कहा कि भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा सह गन्ना उत्पादक जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने 5 सितम्बर 2023 को ही जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की तत्काल जांच कर चीनी मिल किसानों को मुआवजा देने और प्रतिवर्ष भारी नुकसान पहुंचाने वाले चीनी मिलों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया। किंतु सरकार और प्रशासन कान में तेल डालकर अनभिज्ञ बने हुए हैं। जिसके विरुद्ध 9 सितम्बर 23 को कार्रवाई करने तथा किसानों को मुआवजा की मांग पर नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ केदार राम, सुरेश दुबे, मुखिया राजू वर्मा, नसरूल्लाह नेताओं और सैकड़ों किसानों ने नुकसान हुएं फ़सल को दिखाया।