एक महीने से अनवरत चल रहे हरिकीर्तन का समापन कल
मधुबनी: अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में श्री राम लला के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के मधेपुर प्रखंड के अंतर्गत भखराईन ग्राम में स्थित सोमेश्वर बाबा पार्वती मंदिर में 22 जनवरी से लगातार हरिकीर्तन किया जा रहा है। वाराणसी से पधारे पगला बाबा के नेतृत्व में यह रामधुनी कार्यक्रम कल (24 फरवरी) संपन्न होगा। सोमेश्वर बाबा पार्वती मंदिर के संस्थापक एवं विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि 500 वर्षों के धैर्य के बाद भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन के शुभ अवसर पर सोमेश्वर बाबा पार्वती मंदिर में विगत 22 जनवरी से लगातार हरिकीर्तन किया जा रहा है, रामधूनी से पूरा इलाका राममय हो गया है। इस कार्यक्रम का समापन शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना कर हवन के साथ संपन्न होगा। साथ हीं साथ भक्तों में महाभोग वितरण किया जाएगा।

