दो लाख भक्तों को हनुमान चालीसा देगा महावीर मन्दिर

पटना।राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर द्वारा रामनवमी के दिन दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया जाएगा।आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर में लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसको देखते हुए महावीर मन्दिर प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है। महावीर मन्दिर के अधीक्षक के सुधाकरन ने बताया कि हनुमान जी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर महावीर मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों व राम दरबार के दर्शन और नैवेद्यम प्रसाद चढ़ाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महावीर मन्दिर द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक लोहे के रेलिंग के साथ पंडाल बनाया जा रहा है। महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक बन रहे टेंट आच्छादित भक्त मार्ग में सैकड़ों लाइट और पंखे लगाये जा रहे हैं। रामनवमी के दिन भक्तों के लिए रास्ते भर कई जगहों पर पानी व शरबत की व्यवस्था रहेगी। जगह-जगह चलंत शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। महावीर मन्दिर के सामने से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर तक कुल 13 नैवेद्यम काउंटर लगाए जाएंगे।
तिरूपति के कारीगर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार करेंगे।
भारत सरकार का भोग सर्टिफिकेट प्राप्त नैवेद्यम महावीर मन्दिर का मुख्य प्रसाद है। महावीर मन्दिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री ने बताया कि रामनवमी के लिए 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। तिरुपति के लगभग 100 दक्ष कारीगरों की टीम गाय के शुद्ध घी में नैवेद्यम तैयार करेगी। रामनवमी के दिन भक्तों की सहायता के लिए महावीर मन्दिर द्वारा 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी व लगभग एक हजार स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। महावीर मन्दिर से वीर कुंवर सिंह पार्क से आगे तक दो किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन में इंतजार करने वाले भक्तों को गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों व राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए जगह-जगह कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। रामनवमी के दिन जिला प्रशासन से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *