बस पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल

पाकुड़:हिरणपुर- बरहरवा मुख्य पथ स्थित थाना क्षेत्र के बेसिक स्कूल के समीप मंगलवार की अहले सुबह रग्बी बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। वहीं मौके से चालक फरार हो गया। बस के अंदर सीट में एक यात्री बुरी तरह से फंसे रहे। जिसे हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने जेसीबी की मदद से अंदर फंसे यात्री को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रग्बी बस संख्या जेएच02एभी/0041 अनियंत्रित गति से राजमहल की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेसिक स्कूल निकट हल्की तीखा मोड़ के पास चालक का संतुलन खोने से बस मुख्य सड़क के बीचोबीच पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री का पैर अंदर ही दबा गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकला गया। पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है । जिसे इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *