बाल खींचने वाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर, बाल खींचकर महिला को जड़ दिया चाटा
हजारीबागः हजारीबाग में महिला की बाल खींचकर थप्पड़ जड़ने वाली थाना प्रभारी राधा कुमार को हजारीबाग एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। मामला गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी से जुड़ा है। बताते चलें कि पिछले दिनों जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष की महिला को महिला थानेदार बाल खींचती और जमकर पिटाई की थी। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनोज रत्न चौथे ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. नये थाना प्रभारी के रूप में कृष्ण कुमार शाह ने पदभार ग्रहण किया है.
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र के बेलकप्पी में खाता नंबर 54 पर एसडीओ कोर्ट ने धारा 144 लगाई है, ताकि जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सके. लेकिन दूसरे पक्ष के बिहारी साहू द्वारा चाहरदीवारी तोड़ने की कोशिश की. इसमें फुलवा देवी, चंपा देवी और आशा देवी मदद कर रही थी. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया तो सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मामला शांत करने पहुंची महिला थानेदार ने एक महिला को जमकर पिटाई कर दी. यह मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने खुद महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. सिपाही राजकुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

