महागठबंधन के प्रत्याशी सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे: गुलाम अहमद मीर

रांची: झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस कमर कस चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रेस क्लब में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में सभी लोकसभा प्रभारी,जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष और विधायकों के साथ बैठक हुई। गठबंधन में कांग्रेस कोटे के सात सीटों पर कैसे जीत शतप्रतिशत सुनिश्चित हो इसपर बारीकी से प्रदेश प्रभारी ने संबंधित जिला अध्यक्ष और प्रभारी के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर घर जाकर राहुल गांधी के पांच न्याय और25 गारंटी योजनाओं को बताने का काम करेंगे। लोगों को बताना है कि कांग्रेस की गारंटी देशहित में और सभी वर्गों के लिए है। जबकि पीएम मोदी की गारंटी खोखला है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी सीटों पर लगभग लगभग बातें हो चुकी है। कांग्रेस के हिस्से में जो सीटें आई है उन पर भी हम लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। झारखंड में हम लोग गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ रहे हैं। सभी दल एक दूसरे को सहयोग करेंगे और 14 के 14 लोकसभा जीतने का काम इंडिया गठबंधन करेगी।
उन्होंने कहा कि जो भी इशू है हल्के-फुल्के दलों में उन्हें भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। साथ में हमारी मेनिफेस्टो जनता के बीच में है। हमने कार्यकर्ताओं से कहा है घर-घर तक मेनिफेस्टो को पहुंचाएं और जनता को अपनी बात समझने का कोशिश करें। वहीं चतरा सीट पर कहा कि जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी वाला फंडा चलेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,सुबोधकांत सहाय,प्रदीप यादव,राजेश कच्छप सहित कई विधायक और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *