कृषकों के बीच रवि फसल का बीज वितरण
खूंटी : कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप प्रमुख शांति देवी उपस्थित हुईं । भंडारा पंचायत के ग्राम चिकोर मंदरू टोली के कृषकों को रवि फसल हेतु चना का बीज वितरण किया गया । कृषक से आधार कार्ड तथा जमीन का रसीद देखने के बाद 26 कृषकों के बीच प्रत्येक कृषक को 30 किलोग्राम चना – बीज वितरण किया गया । वितरण के पूर्व कृषकों को खेती करने का तरीका बीटीएम अमृता कुमारी, एटीएम संजय कुमार ,अमृता देवी तथा हेमंत कश्यप ने बताया । मौके पर उपप्रमुख शांति देवी ने बताया की यह चना का बीज खेती करने के लिए दिया जा रहा है । बहुत से कृषकों को देखा गया है कि बुवाई के लिए बीज ले जाते हैं, लेकिन उसे खा जाते हैं । बहरहाल , लाभूक किसानों से ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया गया । साथ ही उप प्रमुख शाति देवी ने बतलाया की कुछ दिनों के बाद निरीक्षण के लिए वे स्वयं इंगित खेतों में जाएंगी । मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे । उन्होंने भी किसानों को खेती करने का तरीका बतलाते हुए अच्छी खेती करने के लिए जागरूक किया । नसीहत दी की किसान खेतों में ससमय खेती करें, जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिल सके । खूंटी की उप प्रमुख शांति देवी की मुख्य मौजूदगी के बीच आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में कृषक जीरा देवी ,राजेश महतो ,मालीराम, राम कृष्णा महतो, बबली राम, कमला देवी, ललिता देवी, राजेश राम सहित नीरू देवी आदि उपस्थित थीं l