विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल और सीएम ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं
रांचीः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति सचेष्ट व जागरूक होने की अपील की है. उन्होंने राज्यवासियों से जीवन में अधिक-से-अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने का आग्रह किया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी सभी राज्यवासियों को पर्यावरण दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंडी अस्मिता, झारखंडी संस्कृति और झारखंडी धरोहर है प्रकृति और पर्यावरण प्रेम. झारखंडी समाज की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है प्रकृति का सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते हुए सतत विकास की राह पर चलना. आज #विश्वपर्यावरणदिवस पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.

