सरकार की नाकामियों ने प्रदेश को पीछे धकेल दिया है : आजसू

रांची : आजसू पार्टी द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अलग अलग पंचायतों में जन जागरण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आज विभिन्न पंचायतों में विधानसभा प्रभारियों और पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पदयात्रा और जन सभाओं के माध्यम से सरकार की वादाख़िलाफियों से जनता को अवगत कराया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि हर वर्ष 5 लाख नौकरियां, स्नातक बेरोजगार को 5 हजार रुपए एवं स्नातकोत्तर बेरोजगार को 7 हजार रुपए का बेरोज़गारी भत्ता देने, हर परिवार को 72 हजार रुपए देने समेत ऐसे कई झूठे वादे करने वाली सरकार ने जनता को ठगा है। चुनाव के पहले अनुबंध आधारित नौकरी व्यवस्था को समाप्त करने का वादा करने वाली सरकार आज पांच साल बाद न सिर्फ अनुबंध आधारित नौकरी दे रही है बल्कि उस नौकरी का प्रचार अखबारों में पूरे पन्ने पर कर रही है। वादे से मुकरने के बाद भी सरकार जनता को भ्रामित करने में लगी है। जनता इनके छलावे में आने वाली नहीं है। सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है। राज्य और राज्यवासियों के भीतर सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जनता बदलाव के लिए तैयार है।

  • युवा आजसू का बेरोजगार युवाओं का बॉयोडाटा संग्रह जारी –

राज्य के बेरोजगार युवाओं का डाटा एकत्रित करने के उद्देश्य से युवा आजसू द्वारा 24 अगस्त को शुरू किए गए संग्रह अभियान आज भी राज्य भर में जारी रहा। यह अभियान 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। युवा आजसू के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का बॉयोडाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस अभियान को युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। युवा आजसू द्वारा राज्य के विभिन्न होस्टल, कोचिंग सेंटर्स, लॉज आदि स्थानों पर बेरोजगार युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनका बॉयोडाटा लिया जा रहा है। ऑफलाइन के साथ यह अभी ऑनलाइन भी चलाया जा रहा है। राज्य के युवा https://www.biodataabhiyaan.in वेबसाइट पर जाकर भी अपना बॉयोडाटा ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं। युवा आजसू के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को छलने का काम किया है। युवा आज बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उनके बॉयोडाटा से हम सोयी राज्य सरकार को जगाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *