राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार संवेदनशील : मंत्री
मंत्री ने आठ लाभुकों के बीच स्कूटी व बाइक का किया वितरण
लातेहार : जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में शुक्रवार को ट्रांसमिटो डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से संचालित सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत स्कूटी व बाइक का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम कल्याण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संवेदनशील हैं। झारखंड के एक लाख युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत एक लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है। श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा युवक युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में सरकार युवाओं को अपने विकल्प के अनुसार कई ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण देती है। ट्रेनिंग के बाद इस संस्थान से उन्हें निजी व सरकारी कंपनियों में रोजगार दिया जाता है। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत राज्य सरकार तीन योजनाओं का संचालन कर रही है। इनमें झारखंड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र और बिरसा योजना शामिल है। लातेहार जिला में भी तीन केंद्र सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जिले के दो प्रखंड गारू एवं बालूमाथ में दो केंद्र बिरसा योजना के अंतर्गत टेलर, होम हेल्थ केयर, प्लंबिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इच्छुक युवक युवती अपनी इच्छा अनुसार प्रशिक्षण ले सकते है। इस दौरान संस्था के लाभकारी एवं दूरदर्शी योजनाओं की जमकर सराहना की और भविष्य में संस्था को किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए भरोसा भी जताया। इस कार्यक्रम में जिले के कुल आठ लाभुकों के बीच स्कूटी व बाइक का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के नेशनल हेड सबन गुड़िया, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नदीम, संस्था के निदेशक विजय पंडित, बीडीओ मेघनाथ उरांव, जिला के डेवलपमेंट मैनेजर नितेश कुमार, राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, मोहर यादव, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, रंजीत यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, पिंटू राणा, रूपलाल कुमार, मनीष कुमार, हरि कुमार, लातेहार जिला के विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षद, पंचायतों के मुखिया, ट्रेनर, बीडीएम, डीडीएम समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।