भारत सरकार ने झारखंड के दो राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण केलिये स्वीकृत किया 2676.15करोड़
रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का झारखंड के दो राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 75 के खजुरी से विंढमगंज खंड के निर्माण केलिये 1232.38करोड़ एवं एनएच 133 के महगामा हंसडीहा खंड के निर्माण केलिये 1443.77 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर प्रदेश भाजपा की ओर से आभार एवं साधुवाद प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार झारखंड केलिये सभी क्षेत्रों में योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर रही है। राज्य सरकार द्वारा राज्य हित अधिकाधिक प्रस्ताव भेजने की दिशा में सार्थक पहल करनी चाहिये। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास केलिये संकल्पित है।

