खुशखबरी : बिहार में 47,000 गैरशैक्षणिक व तकनीकी कर्मी होंगे नियुक्त
पटना : बिहार में स्कूली शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने में जुटी नीतीश सरकार 47 हजार से ज्यादा पदों पर गैरशैक्षणिक और तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति करने की तैयारी में है। इसके लिए राज्य के सभी 9, 360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदों के सृजन किया जा रहा है। संबंधित प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया है।
इसमें सबसे ज्यादा 27156 पदों पर प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति होगी। 7,132 पदों पर पुस्तकालयध्यक्ष व 12,742 परिचारिकाओं की नियुक्ति होगी। प्रत्येक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो परिचारी की नियुक्ति का प्रस्ताव है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
विश्वविद्यालयों में तृतीय श्रेणी के 5,566 हजार पदों पर होगी नियुक्ति सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कालेजों में गैरशैक्षणिक पदों पर तृतीय श्रेणी के खाली 5,566 हजार पदों पर भी नियुक्ति होगी।
रिक्तियों का ब्योरा कुलपतियों से मांगा
शिक्षा विभाग ने रिक्तियों का ब्योरा कुलपतियों से मांगा है। अनुमान है कि विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में गैरशैक्षणिक पदों की 6 हजार से ज्यादा रिक्तियां हैं। शिक्षा सचिव के मुताबिक किसी आयोग के माध्यम से तृतीय श्रेणी के कर्मियों की नियुक्ति होगी। रोस्टर क्लियर कर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
इसके तहत विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षकेतर कर्मियों के रिक्त पदों के ब्योरा शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश कुलसचिवों को दिया है।निर्देश के मुताबिक सभी स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की पूर्ण सूचना पोर्टल पर देंगे।

