कौशल विकास केन्द्र की बच्चियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर व चौक की सफाई की
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण ‘हमारा स्वच्छ-सुन्दर गांव’ विशेष कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास केन्द्र की प्रशिक्षुओं ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सफाई कार्य संपन्न किया। इस अवसर पर बीपीआरओ कुमारी अनपूर्णा ने किशोरियों को 10 सितंबर से 31 सितंबर तक संचालित विशेष स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। किशोरियों ने प्रखंड मुख्यालय की सफाई कर कूड़े को ई-रिक्शा कूड़ादान में रखा। प्रखंड़ मुख्यालय चौक पर कौशल विकास केंद्र की प्रशिक्षुओं ने झाडू भी लगाया। इस अवसर पर प्रखंड समंवयक विनोद कुमार, प्रधान लिपिक श्रीराम महतो स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार,कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षक मनोज कुमार, विशाल कुमार ई-रिक्शा चालक अरमान मियां, नागेंद्र राम, दिनेश राउत, राहुल कुमार, तौसिफ आलम, पूनम कुमारी, सीता, ज्योति, नीतु, पूजा, कविता, आरती व अन्य उपस्थित रहें।

