सड़क हादसे में गिरीडीह के मजदूर की मौत
गिरिडीहः हैदराबाद में हुए स़ॉक हाजसे में गिरिडीह के मजदूर कपिल यादव की मौत हो गई। वह गिरिडीह के गावां इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मजदूर हैदराबाद के ग्रैंड होटल में काम करता था। वह किसी काम के सिलसिले में बाहर निकला। इसी दौरान सड़क पास करते हुए मजदूर को ऑटो ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष जीतू यादव व सचिव राजू यादव मजदूर के पास पहुंचे। इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद शव शनिवार की देररात एंबुलेंस से घर पहुंचा गया।

