2024-25 में रजरप्पा एरिया को 20 लाख टन कोयला उत्पादन करने का टारगेट :महाप्रबंधक
रजरप्पा (रामगढ़) : सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान निर्धारित कोयला उत्पादन का लक्ष्य 13 लाख मीट्रिक टन को भेदते हुए करीब तीन हजार टन ज्यादा उत्पादन किया है। जबकि 36 लाख 71 हजार क्यूवीक मोटर ओबी हटाया है और रैंक डिस्पैच कुल 197 रैंक यानी 13 लाख 76 हजार मीट्रिक टन हुआ है।
यह जानकारी मंगलवार को रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक विनोद कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा 2024-25 के लिए रजरप्पा एरिया को 20 लाख टन कोयला उत्पादन के लिए टारगेट दिया गया है।
वहीं, ओबी के लिए 73 लाख क्यूवीक मोटर मिला है। बातचीत के दौरान प्रोजेक्ट आफिसर यूएन प्रसाद, स्टाफ अधिकारी (योजना) एसके सिन्हा, एसओ (एक्स) शंभू रजक, सीएसआर आशीष झा भी मौजूद थे। जीएम ने बताया की यह सब कामगारों के मेहनत और अधिकारियों के सही दिशा निर्देश और आपसी तालमेल से ही संभव हुआ है। उन्होंने बताया कि 13 लाख का जो आंकड़ा हम लोगों ने पार किया है। इस सफलता का श्रेय मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन जो मिलता रहा है और हमारी टीम से
रिलेटेड जो है उन्होंने भी जी तोड़ मेहनत कर दिन रात एक करके उत्पादन किया। वहीं दूसरी ओर जितने भी लक्ष्य जो हम लोगों को संशोधित किया गया था। उसे हमलोगों ने पूरा किया है। इसके अलावे यहां के मजदूरों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर हमारा साथ दिया और इस परियोजना को नई ऊंचाई पर लेकर गए।
इस दौरान महाप्रबंधक ने बेहतर उत्पादन में सहयोग के लिए तमाम अधिकारियों के और कामगारों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि इसी तरह से आगे भी कार्य करें। कामगारों में उत्साह, मजदूर नेताओं ने प्रबंधन को दी बधाई इधर, बेहतर कोयला उत्पादन और निघर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के बाद सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के मजदूरों में भी उत्साह का माहौल है। कुछ मजदूरों का कहा कि रजरप्णा जीएम के कुशल नेतृत्व के कारण ही यह संभव हो पाया है। और बेहतर
उत्पादन के लिए रजरप्पा जीएम को
बधाई दी है

