राजस्थान में ऐसे चला गहलोत का जादू…

जयपुर: हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिखाया दम।राजस्थान में राज्यसभा के चार सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की। राज्यसभा चुनाव के परिणामों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर गहलोत ने अपने जादू का जलवा कैसे बिखेरा है।
कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के विधायकों में सेंधमारी की आशंका के चलते गहलोत ने विधायकों को 9 दिन उदयपुर के एक रिसॉर्ट में तथा एक दिन जयपुर के एक होटल में रखा।
गहलोत ने खुद विधायकों से व्यक्तिगत चर्चा करके उनकी नाराजगी को दूर किया। पार्टी में सेंधमारी को लेकर कितनी आशंका थी!इस बात का अंदाजा स्वयं गहलोत के पोलिंग एजेंट बनने से लगाया जा सकता है।
गहलोत की इस रणनीति का परिणाम रहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को कुल 126 मत प्राप्त हुए।
उधर , भाजपा ने भी जयपुर के एक रिसॉर्ट में अभ्यास के नाम पर विधायकों की बाड़ाबंदी की। लेकिन फिर भी भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना वोट दिया। नतीजों के अनुसार , रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस) को 43, मुकुल वासनिक (कांग्रेस) को 42 , प्रमोद तिवारी (कांग्रेस) को 41, और घनश्याम तिवाड़ी (बीजेपी) को 43 मत प्राप्त हुए । वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को 30 मत प्राप्त हुए। इस के साथ राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने मजबूती के साथ राज्यसभा चुनावों में जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *