गीता कोड़ा 22 को करेंगी नामांकन,बाबूलाल मरांडी रहेंगे शामिल
रांची: लोकसभा चुनाव केलिए चौथे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड में चौथे से सातवें तक 14लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न होंगे।
भाजपा के चौथे चरण में शामिल क्षेत्र सिंहभूम ,खूंटी,लोहरदगा और पलामू के एन डी ए उम्मीदवार की नामांकन प्रक्रिया 22अप्रैल से शुरू होगी।
22 अप्रैल को सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती गीता कोड़ा, 23अप्रैल को खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवम 24अप्रैल को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी समीर उरांव और पलामू लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीडी राम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित रहेंगे।

