कोलकाता में हुई समलैंगिक शादी
कोलकाता : फैशन डिजाइनर अभिषेक रे ने अपने ही साथी चैतन्य शर्मा के साथ बंगाली रीति-रिवाज के साथ शादी की. यही नहीं शादी की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है।
यहां बता दें कि भारत की पहली गे शादी 2017 में हुई थी। आईआईटी ऋषि ने वियतनाम के विन्ह से शादी कर इतिहास बनाया था। 30 दिसंबर 2017 को यह शादी हुई थी।

