गानालोया उच्च विद्यालय भवन जर्जर,बीडीओ और उप प्रमुख ने किया निरीक्षण
खूंटी:मुरहू प्रखंड अंतर्गत गानालोया उच्च विद्यालय का सोमवार को बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान पठन-पाठन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान बच्चों से कुछ सवाल भी पूछा। इसके बाद एमडीएम के तहत पाकशाला की जांच हुई, मेनू के आधार पर भोजन की जांच की गई। वहीं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि स्कूल का पुराना भवन जर्जर हो गया है। बराबर प्लास्टर जमीन पर गिरता है,इससे बच्चों में खतरा हो सकता है। पुराने स्कूल भवन में तीन कक्षाएं चलती हैं। नए भवन बनाने का प्रस्ताव स्कूल की प्रधानाचार्य ने विभाग को भेजा है। शिक्षिका ने कहा कि पेयजल के लिए स्टोरेज करने वाला पानी टंकी फट गया है,जिससे किचन के कार्य में परेशानी हो रही है। रिपेयर करने के बाद भी ठीक नहीं हुआ। उसे बदलने के लिए शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया है। स्कूल की समस्याओं को अधिकारियों ने सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सुदूरवर्ती गांव में चल रहे कई सरकारी विद्यालयों में बराबर कुछ न कुछ समस्या की खबरें मिल रही थी,इसी क्रम में गानालोया उच्च विद्यालय का हम लोगों ने जायजा लिया। स्कूल का भवन जर्जर है,पानी की समस्या सहित कई चीजों को देखा है। जिले में होने वाली बैठक में इस बात को रखा जायेगा और इसका समाधान किया जायेगा।

