गणादेश इंपैक्ट देवघर जमीन घोटाला को ईडी ने किया टेकओवर, पहले चल रही है सीबीआई जांच, कई ब्यूरोक्रेट्स रडार में
रांचीः झारखंड में हर तरफ जांच की आंच चल रही है। खनन लीज मामला, आय से अधिक संपत्ति या फिर जमीन घोटाला। हर तरफ जांच ही जांच। अब देवघर जमीन घोटाला के मामले को ईडी ने टेकओवर कर लिया है। पहले से ही इसकी जांच सीबीआई कर रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने भी ट्वीट कर कहा है देवघर ज़मीन घोटाला @dir_ed ने अपने हाथों में लिया,जानकारी के लिए CBI इसकी जाँच पहले से कर रही है । बताते चलें कि इस चर्चित घोटाले में सीबीआइ की विशेष कोर्ट में राज्य सेवा के अफसर राम नारायण राम ने सरेंडर भी किया था। इसके बाद तत्कालीन सीओ सिर्द्धाथ चौधरी भी सस्पेंड किए गए थे। . एसपी, सीबीआई, एसीबी धनबाद के पत्रांक संख्या 5167 दिनांक तीन अगस्त 2018 द्वारा सूचित किया गया था कि देवघर भूमि घोटाला के आरोपी सिद्धार्थ शंकर चौधरी (राज्य प्रशासनिक सेवा) तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) देवघर ने विशेष न्यायाधीश सीबीआई धनबाद के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इस मामले में अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर अरूण कुमार सिंह भी स्पष्टीकरण मांगा गया था।