गणादेश एक्सक्लूसिवः पहली पोस्टिंग में सस्पेंड हुए आइएफएस पीसीसीसीएफ की रेस में
रांचीः झारखंड एक तरफ जांच की आंच में जल रहा है। वहीं दूसरी ओर पीसीसीएफ हॉफ ( प्रधान मुख्य वन संरक्षक, हेड ऑफ फॉरेस्ट) को लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। पिछली बार पीसीसीएफ बनने के चक्कर में दो साढ़ू भाई पीके और शशिनंद कुलियार आमने सामने हो गए थे। इसमें पीके वर्मा ने बाजी मारी थी। इस बार सर्वेश सिंघल पीसीसीएफ हॉफ के रेस में सबसे आगे हैं। सर्वेश सिंघल अधिकांश समय राज्य प्रतिनियुक्ति में ही गुजरा। जानकारी के अनुसार उनकी ब्यूरोक्रेशी में भी अच्छी पकड़ है। काफी समय तक वे जैप आइटी में अपनी सेवा भी दे चुके हैं। फिलहाल वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में है। सर्वेश सिंघल अपनी पहली ही पोस्टिंग में सस्पेंड भी हो चुके हैं। जब वे अपने करियर की शुरूआत में बेतिया में पोस्टेड थे, तभी वे निलंबित भी हुए थे। इस रेस में अरूण सिंह रावत और आशीष रावत का नाम भी आ रहा है। लेकिन अरूण सिंह रावर आइसीएफआरई देहरादून में डीजी है। वे झारखंड आने की ईच्छा नहीं रखते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से पे लेवल 17 करने का आग्रह भी किया है। वहीं आशीष रावत झारखंड में ही पदस्थापित हैं। बताते चलें कि वर्तमान पीसीसीएफ एके रस्तोगी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नए पीसीसीएफ की खोज शुरू हो गई है। राज्य में पीसीसीएफ के चार पद है। जिसमें पहला पीसीसीएफ हॉफ, दूसरा बंजर भूमि अधिकरण,तीसरा पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और चौथा बायोडायबर्सिटी बोर्ड के अध्यक्ष पद का है।

