घर में पधारे गजाननजी, राजधानी में गणेश उत्सव की धूम
रांचीः कोरोना काल के बाद गणेश उत्सव की धूम है। गणपति के आगमन को लेकर अपने घर-मुहल्लों में तैयारियां भी कर चुके है। घर में गजानन जी पधार चुके हैं। 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव का पर्व 9 सितंबर 2022 को गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होगा. हिंदू धर्म के मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि स्वाति नक्षत्र के मध्यान काल में गणेश का आगमन होगा, राजधानी रांची में गणेशोत्सव को लेकर उल्लास दिख रहा है. शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल सजाये गये हैं और उनमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. बुधवार को ही इन पंडालों के खुल जायेंगे. वहीं, लोगों ने घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी की है. नौ सितंबर को अनंतचतुर्दशी के दिन इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. राजधानी के कई जगहों पर छोटे-बड़े पंडाल बनाये गये हैं, मूर्तिकारों के पास 15 फीट से अधिक साइज की प्रतिमाओं के ऑर्डर थे. जबकि बाजारों में 12 इंच से लेकर ढाई फीट की प्रतिमा बिकी.

