अमित साह के वक्तव्य से लगता है कि उनके नज़र में बाबा साहब की कोई अहमियत नहीं: गुड्डू यादव

बांका: राजद ज़िला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। मौके पर ज़िला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि इस कृत्य के लिए जब तक सदन में अमित साह माफ़ी नहीं माँगते तबतक राष्ट्रीय जनता दल चरणबद्ध आंदोलन करेगा । वहीं
प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी भागलपुर गुड्डू यादव ने कहा कि गृह मंत्री का सदन के अंदर बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर के लिए दिये बयान से यह सिद्ध होता है कि ये गोडसे को मानने वाले लोग अंदर हीं अंदर सविधान संशोधन की तैयारी में है । गुड्डू यादव ने कहा कि हमारे नेता ग़रीबों के मसीहा लालू प्रसाद एवम् बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बार-बार दोहराते हैं कि देश तोड़ने वालों के हाथ में चला गया है ।बाबा साहब को चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वर चाहिए। संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच बीजेपी और आरएसएस के पाठशाला से ही पनपती है।
संविधान निर्माता के प्रति मा॰ गृहमंत्री की ऐसी संकीर्ण सोच की हम राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही घोर निंदा करते हैं तथा माफ़ी की माँग करते हैं।पुतला दहन कार्यक्रम में वरीय राजद नेता अबुल हासिम,अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अहमद ,अनुसूचित जाती ज़िला अध्यक्ष अनिल रजक ,प्रियरंजन दास,संजय यादव ,प्रमोद राउत,दिलीप दास,दिवाकर यादव,गोपाल शर्मा,रामसुंदर दास,रोहिल यादव इत्यादि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *