रनिया में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
खूंटी :जिले के रनिया प्रखंड में साइट सेवर एवं JSLPS के सयुक्त सहयोग से वृद्ध समूह के सदस्यों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन रनिया प्रखंड के किसान भवन में किया गया। इसमें कुल 134 लाभुक उपस्थित हुए एवं इस शिविर का लाभ लिए। प्रखंड विकाश पदाधिकारी, श्री प्रशांत डांग द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। सभी पंचायत के लाभुक इस शिविर में शामिल हुए, साथ ही कुल 44 लाभुक के बीच चश्मों वितरित किया गया। कुल 40 लाभुक को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया ।

