नि: शुल्क अस्प्यायर लीडरशिप प्रोग्राम ओरिएंटेशन टॉक का आयोजन

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी सभागार में गुरुवार को तकरीबन 500 छात्रों की उपस्थिति में अस्प्यायर लीडरशिप प्रोग्राम ओरिएंटेशन टॉक का आयोजन किया गया। जिसके तहत छात्रों को इंटर्नशिप और स्किल सर्टिफिकेट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया गया।
अस्प्यायर इंस्टिट्यूट की अंकिता आर्या और स्मृति ने बताया कि “अस्प्यायर इंस्टिट्यूट छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से उन छात्रों को जो वंचित और निम्न-आय वर्ग से आते हैं। इसका प्रमुख कार्यक्रम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की एक अद्भुत पहल है। इसका उद्देश्य दुनिया भर के कॉलेज के छात्रों और हाल ही के स्नातकों में नेतृत्व कौशल का विकास करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में अंकिता आर्या ने छात्रों से पूछा , “ क्या आपके पास फेसबुक अकाउंट है? इन्स्टा , व्हाट्सएप है ?” सभी प्रश्नों के उत्तर में “ हाँ” सुनने के बाद उन्होंने पूछा, “ क्या आपके पास लिंकडिन अकाउंट है?_
अगर नहीं, तो फिर आप रोजगार न होने का रोना जरुर रोते रहेंगे।
आगे उन्होंने बताया कि अल्प एक निःशुल्क ऑनलाइन कार्यक्रम है जो प्रतिभागियों को कई लाभ प्रदान करता है:
( क) नेतृत्व विकास: संचार, महत्वपूर्ण सोच, और समस्या समाधान जैसी आवश्यक कौशल प्राप्त करने में मदद प्रदान करना।
( ख ) नेटवर्किंग के अवसर: दुनिया भर के महत्वाकांक्षी नेताओं से जुड़ने का अवसर , और एक मूल्यवान पेशेवर नेटवर्क का निर्माण करने में मदद।

( ग) मेन्टॉरशिप: अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त कराना ताकि छात्र अपने करियर पथ को सुगम बना सकें।

( घ )आत्मविश्वास निर्माण: छात्रों के आत्मविश्वास और आत्म-विश्वास को बढ़ाना ताकि छात्र अपने लक्ष्यों को दृढ़ता से प्राप्त कर सकें।”

उन्होंने कहा कि , “ Aspire Leaders Program का परिचय, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की एक अद्भुत पहल है , जिसका मिशन है युवा व्यक्तियों को उनके पूर्ण क्षमता तक पहुँचने और समृद्ध समुदायों के निर्माण के लिए सशक्त बनाना। यह एक पूरी तरह से वित्त पोषित वैश्विक ऑनलाइन इमर्सिव लीडरशिप कार्यक्रम है जो छात्रों को भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनने की यात्रा शुरू करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम के कौन पात्र हैं ?

  • आयु 18-29 वर्ष
  • किसी भी स्ट्रीम और वर्ष के स्नातक छात्र
  • मध्यम स्तर की अंग्रेजी कौशल
  • कार्यक्रम को करने के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप तक पहुँच
  • मास्टर कार्यक्रम में नामांकित नहीं होना चाहिए
    कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
  • 14-सप्ताह का ऑनलाइन नेतृत्व यात्रा (स्वयं की गति अनुरूप )
  • हार्वर्ड के संकाय द्वारा पाठ्यक्रम
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसरों द्वारा मास्टरक्लासेस
  • समापन का प्रमाणपत्र
  • वैश्विक पूर्व छात्र समुदाय – 180+ देशों के छात्र
  • सामाजिक प्रभाव परियोजना योजना (social impact project plan) के प्रस्तुतिकरण और स्वीकृति पर INR 8,00,000 का प्रारंभिक वित्तपोषण प्राप्त करने का अवसर
    आवेदन की अंतिम तिथि: 3 जुलाई, 2024
    आवेदन करने के लिए उन्होंने : [https://apply.aspireleaders.org/login] साईट साझा किया .

इस कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ. विनय भरत ने कार्यक्रम के शुरुआत में कहा कि “ पहले छात्र ज्ञान अर्जन के लिए खुद ही उत्सुक रहते थे. अब शिक्षकों को उनको उनके ही हित में उत्सुक करना पड़ रहा है. पहले छात्र विश्वविद्यालय तक जाते थे. अब विश्वविद्यालय खुद छात्रों के पास आ रहा है. ये वह दौर है, जहाँ सचेत छात्रों के लिए दुनिया ने अपनी नाहें फैला दी हैं.”
इस मौके पर अंग्रेजी विभाग की शिक्षिका द्विया प्रिया, सुमित मिंज, निशांत कुमार दुबे , ई एल एल के सौरभ मुखर्जी ने भी सम्बोधित किया.
कोर्डिनेटर ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य और रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह की और से आई हुई टीम को बधाई सम्प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *