चाईबासा: 5 से 8 अगस्त को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन
चाईबासा : स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में मारवाड़ी युवा मंच लो ओर से 5 से 8 अगस्त के बीच निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सिलीगुड़ी से आए हुए टेक्नीशियन जांच के बाद कृत्रिम पैर और कैलीपर बनाने का काम करेंगे। शिविर के आयोजन की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हर्ष सुल्तानिया ने बताया कि मंच की ओर से 1992 से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 72 हजार फिर ज्यादा दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम पैर और कैलीपर लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 12 स्थानों पर 26 मई से 10 अगस्त तक कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चाईबासा में 5 से 8 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों तक पहुंचने और उन्हें चाईबासा तक लाने का कार्य भी किया जाएगा।

