सीवान के चार संदिग्ध युवकों का आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा से जुड़े हैं तार, एसपी को एनआइए ने सौंपी पूरी लिस्ट
सीवानः बिहार के सीवान में एनआइए ने सनसनी खेज खुलासा किया है। वहां के चार संदिग्ध युवकों के तार जैश-ए-मोहम्मद की अनुषंगी इकाई लश्कर-ए-मुस्तफा से तार जुड़े होने की बात कही है। इस मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को चारों संदिग्ध युवकों की सूची एनआइए ने सौंप दी है। कहा है कि ये लोग लश्कर-ए-मुस्तफा के सक्रिय सदस्य व स्लीपर सेल का हिस्सा हैं। एसपी ने जिले के 11 थाना व दो ओपी नगर, आंदर, जामो बाजार, सिसवन, एमएच नगर सहित अन्य को पत्र जारी कर सूची में शामिल संदिग्धों की पूरी विवरणी मांगी है। इनके खिलाफ संबंधित थाना या ओपी में दर्ज प्राथमिकी, जब्ती सामान, पूछताछ में मिली सूचना, एफआइआर में दर्ज आरोपितों के नाम आदि जल्द से जल्द सौंपने का निर्देश दिया है। यह भी जानकारी मांगी गई है कि संदिग्धों के स्वजन का किन-किन से मिलना जुलना है। इन संदिग्धों में एक हिन्दू युवक भी शामिल है। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को एनआइए ने सीवान मंडल कारा में बंद बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी याकूब खान को कोर्ट में पेशी के बाद उसे अपने साथ लेकर चली गई थी। सूत्रों के अनुसार याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़े कई खुलासे कर सकता है। एनआइए की टीम इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है। चारों संदिग्ध युवक महाराजगंज थाना, पचरुखी थाना, बसंतपुर थाना तथा बड़हरिया थाना इलाके के रहने वाले हैं।