पुलिस हिरासत में हुई देबु तूरी की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
साहेबगंज : तालझारी में पुलिस हिरासत में हुई देबु तूरी की मौत के मामले चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इस मामले में. तालझारी थाना के पूर्व प्रभारी निरंजन कच्छप, एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ विमल कुमार सिंह व एएसआइ तस्लीम रजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। राजमहल के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार ने यह आदेश तालझारी थाने की पुलिस को दिया है.जानकारी के अनुसार देबु तूरी की पत्नी संझली देवी ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में परिवाद दायर कर तत्कालीन थाना प्रभारी निरंजन कश्यप, एसआइ राकेश कुमार, विमल कुमार सिंह एवं तसलीम रजा के विरुद्ध पति की हत्या करने का आरोप लगाया था.

