बोरोबिंग पंचायत के बेदिया टोला में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का किया गया शिलान्यास
रजरप्पा: चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोबिंग पंचायत में शनिवार को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम बोरोबिंग के बेदिया टोला के ठेहुनिया दोहर में तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चितरपुर बीडीओ उदय कुमार एवं सीओ तृप्ति विजया कुजूर तथा विशिष्ट अतिथि बोरोबिंग पंचायत की मुखिया बसंती देवी एवं प्रखंड बीससूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण महतो उपस्थित हुए। अतिथियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस क्रम में मुखिया बसंती देवी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है। इसी के तहत आज यहां पहली विकास योजना का शिलान्यास किया जा रहा है। आगे भी पंचायत क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगी। इससे पूर्व झारखंडी परंपरा से सभी अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पंचायत सेवक सुमित कुमार सिन्हा एवं रोजगार सेवक दीपक कुमार ने किया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य सिकंदर बेदिया, आरती देवी, समाजसेवी चित्रगुप्त महतो, पूर्व मुखिया खुदीराम महतो, चंद्रदेव महतो, धनेश्वर चौधरी, रोशनलाल चौधरी, पोखलाल महतो, जगरनाथ बेदिया, आदित्य कुमार, मोहरलाल महतो, दीपक दांगी, भूषण दांगी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, राधिका देवी, चरकी देवी, रामकुमार महतो सहित गांव के अनेकों महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।