चारा घोटाला मामले में दोषी पूर्व सांसद आरके राणा का निधन, दोपहर 3 बजे दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
रांची: चारा घोटाला मामले में सजा याफ्ता खगड़िया के पूर्व सांसद आरके राणा का निधन आज एम्स के अस्पताल में हुआ. बीते कल ही उन्हें रिम्स से एम्स रेफर किया गया था. बता दें कि चारा घोटाला मामले में आरके राणा दोषी करार दिए गए थे. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के कैदी थे. बता दें कि उनका मल्टी ऑर्गन फेल हो चुका था. कुछ मिनट पहले 3 बजे आरके राणा ने अंतिम सांस लिया. परिजनों ने एम्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. बता दें कि पिछले महीने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डॉ आर के राणा को 5 साल व 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी.