पांकी पहुंचे पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम,पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की
लातेहार: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार बीते गुरुवार को पांकी में पीड़ित बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। परिवार की पीड़ा साझा की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाई जाए।
इस कठिन समय में हेमंत सरकार परिवार के साथ खड़ी है। मासूम गुड़िया का जाना केवल एक परिवार का दुख नहीं, यह पूरे समाज की पीड़ा है। न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है, और यह तब तक जारी रहेगी जब तक दोषियों को उनके अपराधों का दंड नहीं मिलता।