राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास
रांचीः बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति के पद ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा है कि आज का दिन देश के लिए स्वर्णिं दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत में आये सामाजिक बदलाव की संवाहक बनेंगी. आजादी के 75 वें वर्ष बाद दबे-कुचले और वंचित भी देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो रहे हैं.

