लालू प्रसाद से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने की मुलाकात
रांची: गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान लालू प्रसाद ने संजय प्रसाद यादव को कहा कि झारखंड और बिहार सहोदर भाई के तरह है। वहां राजद के विचारधारा को मानने वाले भारी संख्या में लोग रहते हैं।राजद का एकीकृत बिहार के समय से ही काफी जनाधार है। लगातार सदन में हमारा प्रतिनिधि रहा है। तेजस्वी यादव बिहार की तरह झारखंड में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं।उनके सहभागिता को जन जन तक पहुंचाएं। इसलिए सभी लोग झारखंड में आगामी वार्ड-पंचायत एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसकी मजबूत तैयारी करें और राज्य में संगठन के लोगो को शहर एवं गांव गांव में जनता के बीच जाने का काम करें।लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में फासिस्ट ताकतों को रोकना है। भाजपा झूठा पार्टी है। लोगों को दिग्भ्रमित कर आपस में लडाने का काम करती है। इसलिए कट्टरपंथी पार्टी भाजपा का मुकाबला करने के लिए राजद इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। आप सभी लोग दलित पिछड़ा गरीब आदिवासी अल्पसंख्यक भाईयो से मिलकर एक परिवार के तरह उनके दुख तकलीफ के लिए योगदान देते रहें । यह जानकारी प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने दी।

