पूर्व सीएम रघुवर दास बोले- पीएम मोदी 12 जुलाई को करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन, सस्पेंस खत्म
देवघर: पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा है कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वे सोमवार को देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा तिथि की विधिवत घोषणा तो सरकारी स्तर से होगी। चार साल पहले प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। आज वह पूरा होता दिख रहा है। यह एयरपोर्ट संताल परगना में विकास का एक नया द्वार खोलेगा। देवघर एयरपोर्ट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर भी साधा निशाना
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा । कहा कि गृह मंत्रालय से सूचना के बावजूद यह सरकार निष्क्रिय बनी रही। इसका सीधा मतलब यही है कि मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति करते रहे और सांप्रदायिक शक्ति के आगे घुटने टेक दिए। ढाई साल की यह भ्रष्टाचारी सरकार केवल राज्य का लूटने का काम कर रही है। अभी भी दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के अवैध खनन की राशि एक ही परिवार के खाते में जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि 2014 में उनके पास तीन करोड़ रुपये थे। 2019 की घोषणा में वह आठ करोड़ हो गया। उनको जनता को यह बताना चाहिए कि यह राशि कहां से आई।

