हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन खान थामेंगे जेडीयू का दामन
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जेडीयू भी रेस हो गई है। पार्टी में बड़ी संख्या में ज्वाइनिंग भी हो रही है। इसी कड़ी में रविवार18 जून को हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू का दामन थामेंगे। पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जेडीयू में बड़ी संख्या में अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुड़ने का सिलसिला जारी है। पार्टी की नीति और सिद्धांतों और सीएम नीतीश कुमार पर विश्वास कर रविवार18 जून को पूर्व प्रत्याशी अख्तर हुसैन अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होंगे। इसके लिए हटिया के सोलंकी चौक स्थित क्वीन बैंकेट हॉल में मिलन समारोह का आयोजन जायेगा। मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद, राज्यसभा खीरू महतो सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू का संगठन प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है।

