युवा दस्ता की वार्षिक चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन
रांची : युवा दस्ता की बैठक रविवार को युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में शिव मंदिर परिसर बड़ा तालाब में हुई । बैठक में श्री दुर्गापूजा मोहत्सव 2022 को सफल बनाने के लिए युवा दस्ता की वार्षिक चुनाव को सम्पन्न कराया गया।
युवा दस्ता 2022 के संगठन विस्तार को सर्वसम्मति से मुख्य सलाहकार समिति के उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया । नई कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार समिति में किशोर साहू , राहुल सिंह चंकी , गोपाल पारीक , उपेंद्र रजक , लोकेश खलखो एवं लंकेश सिंह हैं। जबकि अध्यक्ष- राजेश गुप्ता छोटू को बनाया गया है। उपाध्यक्ष – पीयूष आनंद , राकेश सिंह , मुकेश कंचन , राजेश कुमार राम। महामंत्री – आनंद शंकर मुंडा,मंत्री – अभय सिंह , प्रेम वर्मा , संदीप रजक को बनाया गया। युवा दस्ता के सभी क्षेत्रीय प्रभारी में हिनू – अंकित सिंह,बार्डगाई – मनीष साहू, पुनदाग – अमरदीप साहू,कोकर – सागर पासवान,कांके – सपन बोस,लोअर बाजार – संदीप रजक,चुटिया – उमा शंकर तांती,अपर बाजार – शशांक शर्मा,रातू रोड – टिंकू महतो को जगह दिया गया है।

