एचईसी परिसर नागरिक मंच का गठन, कैलाश यादव संयोजक, भवन सिंह अध्यक्ष,नंदन यादव उपाध्यक्ष मनोनीत

रांची: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को यूनियन नेता भवन सिंह के अध्यक्षता में सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक एचईसी सेक्टर 2 स्थित B-44 सीटू कार्यालय में संपन्न हुई ।
बैठक में चर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि एलटीएल आवासों का एग्रीमेंट के जगह रजिस्ट्री डीड कर मालिकाना हक चाहिए, एलटीएल आवासों का बिना शर्त नवीकरण करना, अन्य लोगों को बेचे गए एलटीएल आवास का लीज ट्रांसफर,एचईसी के शेष आवासों का पुनः एलटीएल स्कीम पर आवंटन करना एवं परिसर क्षेत्र में वर्षों से रहने वाले झुगी झोपड़ी एवं दुकानदार समूहों को स्थाई तौर पर किराया तय कर निर्धारण करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई ! इस दौरान निर्णय लिया गया कि इन सभी विषयों को लेकर एक अहम कमिटी का गठन किया जाय।
सर्वसम्मति से एचईसी परिसर नागरिक मंच के नाम से एक कमिटी गठन की गई ! जिसमें कुछ प्रमुख लोगों को पदाधिकारी मनोनीत की गई !
कैलाश यादव – संयोजक
भवन सिंह – अध्यक्ष
नंदन यादव – उपाध्यक्ष
सुधीर गोप – महासचिव
शब्बर फातमी – संयुक्त महासचिव
जावेद अनवर – सचिव
बैठक में निर्णय हुआ कि प्रमुख मांगो के संदर्भ में मकर संक्रांति के बाद चरणबद्ध कार्यक्रम किया जाएगा।
संगठन विस्तार करना,आवासीय परिसर में क्षेत्रवार 50 नुक्कड़ बैठक करना,जागरूकता अभियान चलाना,घर घर पत्राचार करना जैसे कार्यक्रम किया जाएगा।
संयोजक कैलाश यादव ने एचईसी प्रबंधन को हिदायत किया कि आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों को नोटिस भेजकर भय का माहौल नहीं बनाए और बेवजह किसी को तंग करने की कोशिश न करे अन्यथा।एचईसी के नागरिक एक बड़ी जनांदोलन का रूप रेखा अख्तियार करेंगे।
बैठक में संतोष जायसवाल झंटू मौतों राजेंद्र महतो राजकिशोर सिंह विश्वनाथ चौधरी कृष्ण मुरारी सिंह भृगु झा कमलेश कुमार रविन्द्र सिंह बंशीधर सिंह हीरामनी देवी कृष्णा महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *