पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन के लिए अगले महीने जारी होगा फॉर्म
पटना। पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के लिए अप्रैल में नामांकन फॉर्म जारी होने की संभावना है. कॉलेज में करीब 1500 सीटों पर नामांकन होगा. पिछले साल की तरह इस साल भी एक पीजी और तीन एडऑन कोर्स की शुरुआत होने वाली हैं. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकेंगे.
पीजी इन बायोटेक्नोलॉजी और डाटा साइंस, वर्मी बायोटेक्नोलॉजी और हॉर्टीकल्चर एडऑन कोर्स शामिल हैं. कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम से एडऑन कोर्स लेना अनिवार्य है. कॉलेज की वेबसाइट पर चौथे सेमेस्टर की फीस भरने को लेकर लिंक जारी कर दिया गया है. तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होगा. स्क्रूटनी के लिए 15 दिनों तक आवेदन कर सकती हैं. हर पेपर के लिए 200 रुपये फीस देने होंगे.