बिहार में बीजेपी की सरकार बनाइये, दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे : अमित शाह
नवादा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए। अमित शाह ने नवादा से सासाराम की जनता से माफी मांगी और कहा कि अगली बार बिहार आऊंगा तो सासाराम जरूर आऊंगा। इस दौरान अमित शाह ने BAD की बात कर साफ-साफ संदेश दे दिया कि 2024 की भाजपा की रणनीति क्या है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सासाराम की जनता से क्षमा मांगना चाहता हूं। सासाराम की जनता से कहना चाहता हूं कि जल्द ही हम आएंगे और महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करेंगे। शाह ने आगे कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सासाराम में जल्द शांति की स्थापना हो।
अमित शाह ने कहा कि हिंसा के बारे में राज्यपाल से बात की तो ललन सिंह बुरा मान गए। उन्होंने कहा कि सरकार से कहने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि उनसे ( ललन सिंह ) कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का गृह मंत्री हूं, बिहार भी इसी देश का हिस्सा है। आप शांति व्यवस्था नहीं संभाल पाए तो इसलिए हमें चिंता करनी पड़ती है।
बिहार में बुरी नीयत और बुरी नीति वाली सरकार
अमित शाह ने आगे कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है। भ्रष्टाचार का B, अराजकता का A और दमन का D। इन तीनों से मिलकर ये सरकार बनी है। इसे उखाड़कर फेंक देना है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि चुनाव के परिणामों के बाद नीतीश कुमार और ललन सिंह को बीजेपी में वापस नहीं लिया जाएगा। नीतीश बाबू और ललन बाबू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। साथ ही कहा कि नीतीश कुमार ने आपने अपने जीवन में कई पार्टियां बदली हैं। कई लोगों को धोखा दिया है। लेकिन जिस यूपीए में लालू के साथ आप गए हैं, उसने बिहार को क्या दिया?
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, टीएमसी अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनने का विरोध करते थे। पीएम
मोदी ने एक दिन श्री राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज समग्र बिहार चिंता कर रहा है। बिहारशरीफ में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है। 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनाइये। इन दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम बीजेपी करेगी।

