अकेलापन से घातक हो सकती है भूलने की बीमारी :गोयल
अनूप कुमार सिंह
पटना।महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में शनिवार को विश्व अल्जाइमर दिवस समारोह आयोजित हुआ। पटना के राजीव नगर रोड नंबर 24 H स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक व मनोचिकित्सक डाॅ निखिल गोयल ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को अल्जाइमर बीमारी के बारे में अवगत कराया। डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि अल्जाइमर बीमारी सामान्यतः 65 साल या उससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को होती है। लेकिन कम उम्र में भी यह बीमारी हो सकती है। इस बीमारी वाले लोगों को भूलने की समस्या होने लगती है। भूलने के इस लक्षण को डिमेन्सिया कहा जाता है। डाॅ गोयल ने बताया कि अकेलापन इस बीमारी के लिए घातक होता है। बुढ़ापे में युवा पीढ़ी का घर से दूर चले जाना और पति या पत्नी में से किसी एक के नहीं रहने से उत्पन्न अकेलापन से इस तरह की समस्या बढ़ने लगती है। डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि यह बीमारी सामान्यतः वंशानुगत होति है और तेजी से बढ़ती है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके, इस बीमारी की पहचान कर इसका इलाज शुरू कर देना फायदेमंद होता है। शुरूआती दौर में ही उचित सलाह, कॉग्निटिव ट्रेनिंग और दवाई से इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि प्रत्येक साल 21 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में विश्व अल्जाइमर दिवस कार्यक्रम में डाॅ गोयल के अलावा डाॅ शशिरंजन, डाॅ स्वाती, डाॅ खुशबू समेत अस्पताल के कर्मचारी और वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि महावीर मन्दिर न्यास द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अकेलापन और अन्य समस्याओं को देखते हुए राजीव नगर में महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल शुरू किया गया है। यहाँ सभी मरीजों के लिए 10 रुपये में चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा के अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग, पुस्तकालय, मनोरंजन कक्ष समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी उम्र के आम मरीजों के लिए फिजीशियन, मनोचिकित्सक, दंत चिकित्सक, स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आई स्पेशलिस्ट, स्कीन स्पेशलिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, फीजियोथेरेपी, जांच समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच और अन्य सुविधाओं में विशेष छूट का प्रावधान है।

