वन विभाग की टीम ने एक जेसीबी मशीन किया जब्त
डोमचांच (कोडरमा)। वन विभाग कोडरमा के द्वारा शुक्रवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा जिले के मोटकी सखुयियां जंगल से अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन (वाहन) को जब्त किया है। इस बाबत वन विभाग के रेंज़र रामबाबू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब उनके नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी को जब्त वन परिसर में सुरक्षित रखा गया है. मौके पर उस्मान अंसारी, गोपाल यादव, सिकंदर यादव, छत्रपति शिवाजी, दुर्गा महतो, शंकर महतो आदि लोग मौजूद थे।

