मुखिया द्वारा श्राद्धकर्म के लिए शोकाकुल परिवारों को दी गई खाद्य सामग्री
रजरप्पा-कुंदरूकलां पंचायत के नावाडीह निवासी छत्तन महतो के 6 वर्षीय पोता आरबी कुमार की विगत 18 मार्च को होली के दिन तालाब में डूब जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। इसे देखते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देश पर कुंदरूकलां पंचायत की मुखिया शीला देवी की ओर से गुरूवार को शोकाकुल परिवार को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराकर सहयोग किया गया। इस दौरान आजसू पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि किशुनराम मुंडा ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर श्राद्धकर्म के लिए आटा, चावल, दाल, चूड़ा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया। मुखिया प्रतिनिधि किशुनराम मुंडा ने कहा कि आजसू पार्टी गरीबों की मदद करने को लेकर सदैव तत्पर रहती है। इसी के तहत कुंदरूकलां पंचायत की मुखिया शीला देवी की ओर से शोकाकुल परिवार को श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई। उन्होंने शोकाकुल परिवारों को आगे भी हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत समिति सदस्य विजय केसरी, वार्ड सदस्य प्रदीप नायक, संदीप प्रसाद, मोहराय महतो, मनीष नायक, सिमती देवी, राजेंद्र ठाकुर, प्राण महतो, छत्तन महतो, बाघा महतो, सुरेंद्र महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।