श्रीकृष्ण के उपदेशों का पालन करना सही मानव धर्म है : कैलाश यादव

रांची: श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज झारखंड के तत्वाधान में आयोजित श्रीकृष्ण छठी महोत्सव कार्यक्रम धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक एवं राजद महासचिव कैलाश यादव ने किया।
छठी महोत्सव का शुरुआत प्रातः 11 बजे से पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन के साथ आरती कर किया गया। उसके उपरांत दिन 2: 15 बजे भगवान श्रीकृष्ण का महाभोग जगन्नाथ स्वामी मंदिर स्थान पर गर्भगृह के पुजारी अश्विनी मिश्रा के हाथों समर्पित किया गया ।
इस अवसर पर रांची शहर,ग्रामीण एवं दूसरे जिलों से भारी संख्या में लोग सपरिवार उपस्थिति हुए ।
मौके पर लोगो को संबोधन करते हुए श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज के मुख्य संरक्षक एवं राजद नेता कैलाश यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सृष्टि के सागर हैं,संरक्षक है, कण कण में भगवान वास करते हैं, वे जगत के कल्याण करने वाले पालनहार हैं ! महाप्रभु श्रीकृष्ण जगन्नाथ स्वामी के उपदेश का पालन करना ही सही मानव धर्म हैं। यादव समाज शुद्ध रूप से श्रीकृष्ण वंशज हैं यादव की उत्पति सामाजिक विकास एवं जनकल्याण के लिए हुआ है।देश में संघर्ष,बलिदान एवं त्याग तथा सनातन संस्कृति एवं राजनेताओं के क्रियाकलाप का पौराणिक युगों एवं वर्तमान में ऐसे अनेकों उदाहरण हैं ।
युवा पीढ़ी भी धर्म और संस्कृति को बचाने के प्रति कृत संकल्पित रहें,क्योंकि ईश्वर के आशीर्वाद बगैर जीवन का हर पल अंधकार में है।
श्री यादव ने कहा कि यादव समाज बच्चो के शिक्षा पर जोर देने का काम करे 2 रोटी कम खाएं लेकिन जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षा को बढ़ावा जरूर देने का काम करें। महिलाएं समाज की आईना है महिलाओं को अभी काफी जागरूक होने की जरूरत है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश राय सचिव रामकुमार यादव बबन यादव मैनेजर राय राजकिशोर सिंह अनिल यादव नंदजी यादव यदुवंश यादव गोल्डेन यादव बिरेंद्र यादव सुमेर यादव सुधीर गोप नारायण यादव श्रवन यादव बोधराज यादव सुधीर राय सुनील यादव झगरू यादव मनोज यादव विजय सिंह डॉ.सत्यनारण सिंह चंद्रिका यादव बबिता देवी गीता देवी सीमा यादव मुक्खा राय बीपी मंडल मास्टर राय जी सहित हजारों लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *