रांची में फूल दुकानदार भी असुरक्षित,हथियार दिखाकर लाखों की लूट
रांची: राजधानी रांची में फूल दुकानदार भी अब सुरक्षित नहीं है। यहां पर अपराधियों का मनोबल इतना चरम पर है कि किसी को भी हथियार सटाकर लुट की घटना को अंजाम देने से चूकते नहीं हैं। ताजा मामला कांके रोड का है। यहां पर एक फुल दुकानदार की दुकान में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखकर लाखों रुपए लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार एक दो थप्पड़ भी जड़ा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

