बेतिया के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी
राजेश कुमार
बैरिया: प्रखंड के बैजुआ व सूर्यपुर पंचायत के कई घरों में बाढ़ का पानी शुक्रवार के दोपहर बाद घुसा है । वहीं पंचायत के लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं । साथ ही सूर्यपुर पंचायत के वार्ड 9 एवं 10 के कई घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। सूर्यपुर के स्थानीय मुखिया इस्लाम गद्दी ने सूरजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 का दौरा किया। उन्होंने कहा कि फसलों की क्षति सबसे अधिक हुई है । धान की खेती लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो गई है । पशुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । पशुओं का चारा नहीं मिल पा रहा है।
अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी अशोक पटेल और विशाल अग्रवाल को बाढ़ इलाके में भेजा गया है । उनके रिपोर्ट के बाद विभाग की तरफ से राहत सामग्री दी जायेगी।

