चिराग की पार्टी को पांच, चाचा पशुपतिनाथ पारस को अबतक कुछ नहीं
बिहार: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए एलाइंस में सीट बंटवारा तय हो गया है। लेकिन एनडीए गठबंधन में शामिल भतीजे चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें मिल गई है और चाचा पशुपतिनाथ पारस को अभी तक तो जीरो ही सीट मिले हैं और तो और पुश्तैनी सीट हाजीपुर पर भी उनका दावा फेल हो गया यह सीट भी चिराग पासवान को मिल गई है। चर्चा है कि इससे पशुपतिनाथ नाराज चल रहे हैं। जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस संदर्भ में चर्चा करने वाले हैं। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि एनडीए एलाइंस ने उन्हें राज्यपाल और राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था। बहरहाल स्थिति में पशुपतिनाथ पारस भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने के बाद अगली रणनीति तय करने के मूड में बताई जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ेगी उसके बाद जनता दल यूनाइटेड और फिर चिराग पासवान की पार्टी और आरएसपी और हम।
सूत्रों के मुताबिक 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड 5 सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और एक सीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम और एक सीट पर आरएसपी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी लड़ेगी.
सूत्रों का कहना है कि हाजीपुर से अपनी पार्टी के लिए पशुपतिनाथ पारस मांग कर रहे थे लेकिन यह सीट चिराग पासवान को दे दी गई है। इसके अलावा चिराग पासवान को समस्तीपुर जमुई नवादा वैशाली और हाजीपुर सीट मिली है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को काराकट सीट मिली है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को गया सीट मिली है.

