सरायकेला-खरसांवा में नीलांचल कंपनी में दिन दहाड़े पांच लाख रुपये की लूट
गम्हरियाः सरायकेला- खरसावां में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। रविवार को कांड्रा थाना के रघुनाथपुर स्थित नीलांचल कंपनी में अपराधियों ने धावा बोला। इस दौरान कंपनी की सुरक्षा में तैनात सिक्यूरिटी गार्ड रघुनंदन प्रसाद पर हमला कर दिया। गार्ड पर अपराधियों ने रड सहित अन्य हथियार से वार किया। जिससे रघुनंदन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधी नये प्लांट के लिए लाये गये करीब 40 पेटी सामग्री को लेकर चलते बने. अपराधियों द्वारा लूटी गयी सामग्रियों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सिक्यूरिटी गार्ड को टीएमएच में एडिमट कराया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

