बसंतपुर कोतरे में पांच अवैध कोयला खनन मुहानों को किया गया बंद
सवांददाता
वेस्ट बोकारो (घाटो)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर (कोतरे) के जंगलों मे अवैध रूप से चल रहे पांच अवैध कोयला खनन मुहानों को वन विभाग, स्थानीय पुलिस एवं सीसीएल ने संयुक्त रूप से डोजरिंग अभियान चलाकर बुधवार को मिटी पत्थर के सहारे बंद कराया। डोजरिंग की कार्रवाई पांच घंटे तक चली। करवाई कर रहे पदाधिकारियों ने बताया कि कई महीनों से अवैध कोयला का खनन इन जगहों पर जोर शोर से चल रहा था। जिसकी भनक ना तो स्थानीय पुलिस ओर ना ही सीसीएल प्रबंधन को लगी। कोयला तस्कर दिन के उजालों में अवैध रूप से कोयला का खनन कर रात के अंधेरे में ट्रैक्टर के माध्यम से आसपास के भट्ठा मे खपाते है। इस कार्य के लिए ये लोग भट्ठा संचालक से मोटी रकम वसूलते हैं। वहीं प्रबंधन, स्थानीय पुलिस एवं वनविभाग के इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। मौके पर सअनि सुरेंद्र सोय, वन विभाग मांडू रेंजर सुरेश राम, शिव मंगल, निलेश पोद्दार, सीसीएल से आदर्श सहाय सहित अन्य गण मौजूद थे।

